दिल्ली

विश्राम गृह में मुख्यमंत्री को मच्छरों ने काटा इंजीनियर निलंबित

दिल्ली (काकाखबरीलाल) . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों बस दुर्घटना के बाद सीधी पहुंचे. यहां वे सर्किट हाउस में रुके. इस दौरान गंदगी की वजह से मुख्यमंत्री को मच्छर ने जमकर काटा. यही नहीं टंकी से पानी ओवर फ्लो होता रहा. अब इस मामले में इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है. रीवा संभाग के कमिश्नर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि विशिष्ट अतिथि द्वारा सीधी जिले के भ्रमण के उपरान्त सर्किट हाउस सीधी में रात्रि विश्राम किया गया था. इस संबंध में सर्किट हाउस के प्रभारी बाबूलाल गुप्ता को पूर्व में सूचना दी गई थी. लेकिन सर्किट हाउस के आसपास सफाई का नितांत अभाव पाया गया.
आदेश में कहा गया है कि पानी का टैंक लगातार ओवर फ्लो हो रहा था. कमरे में मच्छर होने की शिकायत भी प्राप्त हुई. साफ है कि कमरे का रखरखाव विशिष्ट अतिथि की गरिमा के अनुरूप नहीं था. गुप्ता द्वारा सौंपे गए काम को निर्वहन उचित ढंग से नहीं करने के कारण जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई थी. यह लापरवाही है. इसलिए उन्हें निलंबित किया जाता है. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बस हादसे की खबर के बाद सीधी पहुंचे थे. सीधी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर पटना गांव के पास मंगलवार सुबह को हुए इस बस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी. शिवराज सिंह चौहान ने दौरे के बाद कहा था कि बस हादसे के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस मार्ग की खराब स्थिति और ट्रैफिक जाम के कारण इस हादसे वाली बस को सीधी से सतना जाने के लिए अपना मार्ग बदलना पड़ा, उस सड़क की मरम्मत और वहां क्रेन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से की जाए, ताकि किसी भी वाहन के खराब होने पर उसे सड़क से तुरंत हटाया जा सके और इस तरह के ट्रैफिक जाम से बचा जा सके .

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!