समाजसेवी कार्यों से प्रभावित होकर राहूद की महिलाओं ने किया शिवसेना प्रवेश

काकाखबरीलाल/बालोद (गुडंरदेही): विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक दलों की सक्रियता तेज हो गई हैं। शिवसेना प्रमुख धन्नजय सिंह परिहार के द्वारा प्रदेश के 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद शिवसैनिकों द्वारा लगातार जनसम्पर्क प्रारंभ कर दिया गया है। बलोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राहूद में तकरीबन 25 महिलाओं ने शिवसेना के सामाजिक गतिविधियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है। इस दौरान महिलासेना प्रभारी नीता साहू ने गोदावरी साहू, लिलेश्वरी, संतोषी कौशिक, द्रोपती साहू, सेवती बाई, उषा, पार्वती कौशिक, कुमारी बाई, मालती, चंद्रिका, भुनेश्वरी, मनभा ठाकुर, महाबती ठाकुर, मीना साहू, विशकुमारी, जुग्गाबाई, रूखमणी, ईश्वरी बाई समेत कुल 25 महिलाओं को प्राथमिक सदस्यता दिलवाया गया। इस दौरान योगेंद्र सेन व ओमेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
























