
रायपुर(काकाखबरीलाल)। बुधवार से अब रायपुर में कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू होने जा रहे है. जिला कलेक्टर भारतीदासन ने इन्हें खोलने की सशर्त इजाजत दे दी है. इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है. जिसमे कहा गया है कि एक समय में 50 प्रतिशत क्षमता से स्टूडेंट्स ही बुलाए जा सकेंगे. वहीं, बचे हुए स्टडेंट्स को दोबारा बुलाया जाएगा. जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर किसी कोचिंग सेंटर, स्किल सेंटर या लाइब्रेरी के संचालक ने नियमों को नहीं माना तो उस पर एफआईआऱ दर्ज की जाएगी।
जिले की सभी सरकारी लाइब्रेरी खुलेंगी
राजधानी रायपुर में सबसे बड़ी लाइब्रेरी नालंदा परिसर में सेंट्रल लाइब्रेरी है, जिसके तीन हजार से ज्यादा सदस्य है. लॉकडाउन के बाद से यहां कोई नहीं जा पा रहा था. इसी तरह पं. दीनदयाल उपाध्याय, जिला ग्रंथालय, आनंद समाज वाचनालय लाइब्रेरी में भी रोज छात्र आना जाना करते थे. यह लाइब्रेरी काफी महीनों से बंद थी, लेकिन बुधवार से यह फिर से खुलेंगी.
























