सरायपाली

विधायक नंद व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर के समक्ष 47 भाजपाइयों ने किया विधिवत कांग्रेस प्रवेश

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के सफल दो वर्ष के कार्यकाल और सरायपाली क्षेत्र में विधायक किस्मत लाल नंद की विकास कार्यों एवं कांग्रेस कमेटी महासमुंद जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर की सक्रियता से प्रभावित होकर सरायपाली के ग्राम भुथिया में ग्रामवासियों ने रश्मि चंद्राकर के समक्ष में कांग्रेस प्रवेश किया है. कांग्रेस प्रवेश के इस कार्यक्रम में जयंत चौधरी व सुनील मेहेर भुथिया का विशेष योगदान रहा। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से नपा अध्यक्ष अमृत लाल पटेल ,महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष सीता अमृत पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र बाघ, संतलाल बारीक, चारों ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल,रामनारायण आदित्य, बलराम भोई,जितेंद्र सिदार, हरदीप सिंह रैना, जफ़र उल्ला, नरेंद्र साहू समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे. ज्ञात हो कि ग्रामवासियों ने कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की थी. इनकी भावनाओं का सम्मान करते जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दी. इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से इनका कांग्रेस प्रवेश कराया. कांग्रेस में शामिल होने के पश्चात ग्राम के निवासियों ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल से प्रभावित हुए है. कांग्रेस प्रवेश करने वालों में कारपुण्य प्रधान, सफेद भोई, मिनीकेतन बाघ, संतोष साहू, प्यारीलाल भोई, मिलु सेठ, फूलसिंग भोई, बलराम मेहर उपसरपंच, जगदीश भोई, नकुल भोई, जुगेश्वर प्रधान, कांतिकुमार प्रधान, परसराम प्रधान, धुनु सेठ, रामलाल लोहार, शौकीलाल साहू, सदानंद प्रधान, सत्यमभानु बंछोर, भिखारी,दशरथी भोई, तरुण प्रधान, सार्दुल नंद, कैलाश मेहर, दुबराज बरिहा, बसुदेव सिदार, शेषदेव सेठ, रसिक सेठ, किशोर बंछोर,जोगेंद्र सिद्धार, कीर्ति, देवानंद सेठ, अविनाश, सुंदरलाल प्रधान, मनोरंजन सेठ, रेशम भोई, लेकरु प्रधान, किरण, तुलसी , मनोज , राजकुमार , रघुनाथ,परमेश्वर, रुणी, प्रभात प्रधान, सफेद बरिहा, परहरी भोई, सुभाष ने कांग्रेस प्रवेश किया।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!