
रायपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम रमन सिंह का एक पूराना पत्र वायरल किया है। साथ ही कांग्रेस ने रमन सिंह से कहा है कि प्रदेश की जनता चाहती है कि आप साहस दिखाकर एक बार फिर से ऐसी चिठ्ठी प्रधानमंत्री को लिखें।दरअसल रमन सिंह का यह पत्र साल 2014 का है, जब वे सीएम थे और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। तब रमन सिंह ने धान पर प्रोत्साहन राशि देने की अनुमति की मांग करते हुए तत्कालीन केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को पत्र लिखा था।
AD#1























