पीएम किसान लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान आज से शुरू सभी पात्र किसानों को केसीसी के माध्यम से मिलेगी रियायती संस्थागत ऋण की सुविधा

(रायपुर काकाखबरीलाल).
प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों के लिए रियायती संस्थागत ऋण की सुविधा लेने के लिए क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु विशेष अभियान 12 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा है कि सभी पात्र किसानों को इस अभियान के तहत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
किसानों से पूर्ण आवेदन प्राप्त होने के 14 दिनों के भीतर केसीसी जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमि रिकार्ड की एक प्रति और बोई गई फसलों का विवरण जमा करके केसीसी लाभ प्राप्त किया जा सकता है। एक पेज का फार्म आईबीए द्वारा तैयार किया गया है और सभी सरकारी, वाणिज्यिक बैंकों एवं पीएम किसान पोर्टल वेबसाईट पर अपलोड किया गया है। पीएम किसान लाभार्थी उस बैंक शाखा में जाकर जहां उनका पीएम किसान खाता है, केसीसी का लाभ प्राप्त कर सकते है। केसीसी रखने वाले पीएम किसान लाभार्थी आवश्यकता होने पर सीमा बढ़ाने के लिए अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते है। निष्क्रिय केसीसी कार्ड वाले लोग केसीसी की सक्रियता और नई सीमा की मंजूरी के लिए बैंक शाखा से संपर्क कर सकते है। जिन किसानों के पास केसीसी नहीं है वे केसीसी के तहत सीमा की मंजूरी के लिए अपने बोये गये फसलों के विवरण एवं भूमि रिकार्ड विवरण के साथ बैंक शाखा से संपर्क कर सकते है। ऐसे किसान जिनके पास केसीसी है, लेकिन पशुधन और मत्स्य पालन के लिए स्वीकार्य सीमा को शामिल करना चाहते है, उन्हें भी अपनी बैंक शाखा से जानकारी लेना चाहिए। सभी बैंक शाखाओं से पीएम किसान लाभार्थियों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है और इसे केसीसी लाभार्थियों की सूची के साथ मैप कर उन पीएम किसान लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी, जिनके पास उस शाखा में केसीसी नहीं है। यह जानकारी ग्राम सरपंच और बैंक सखी के साथ भी साझा की जाएगी। इसके लिए फार्म कॉमन सर्विस सेंटर से भरे जा सकते है। आईबीए द्वारा बैंकों को 3 लाख रुपए तक की राशि के केसीसी ऋणों के लिए सभी बैंक प्रभार जैसे कि प्रसंसस्करण, प्रलेखन, निरीक्षण और लेजर फोलियो शुल्क एवं अन्य सेवा शुल्क में छूट देने के लिए अनुरोध किया गया है।
जिले में कुल 2 लाख 13 हजार 585 किसान है। जुलाई 2019 तक 1 लाख 85 हजार 568 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके है। शेष 28 हजार 17 किसानों को इस अभियान द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जायेंगे।
























