स्व. बीएस भाटिया अन्तर्राज्यीय फूटबाल प्रतियोगिता सराईपाली में 20 दिसंबर से होगी शुरू, तैयारियों में जुटी चौहान सेना

सराईपाली(काकाखबरीलाल) : स्व. बीएस भाटिया जी की स्मृति में अन्तर्राज्यीय फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर से शुरू होगी, जो 23 दिसम्बर तक चलेगी. आयोजन में प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपए एवं स्मृति चिन्ह तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपए एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगा.
इस सम्बंध में आयोजन समिति छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नन्द ने बताया कि अंचल के खेल प्रतिभाओं को सामने लाने स्व. बीएस भाटिया की स्मृति में अन्तर्राज्यीय फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें राज्य के साथ-साथ अन्य राज्य के खिलाडी भी भाग लेंगे.
आयोजन में भाग लेने के लिए 2000 रुपए का शुल्क रखा गया है. खेल का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जायेगा. इस सम्बद्ध में विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ चौहान सेना से खिलाड़ीगण सम्पर्क कर सकतें है. आयोजन समिति के सदस्त विकाश सिंह जयकृष्ण चौधरी मुकेश साहू हेमंत बारीक राममनोहर प्रधान कैलाश तांडी घुराव चौहान संकेश्वर नंद विश्वामित्र नंद लोकनाथ बारी अनिता चौधरी सुश्री शुभ्रा डडसेना ममता नायक रूबी ठाकुर नरेश साहू हेमसागर कैवर्त ख़िरसागर कैवर्त पूर्णानंद मिश्रा मयंक शर्मा लिंगराज देवांगन राजेश ,पांडव भोई जी ,सुधीर सिंह दानी, धनेश साहू,योगेश देवांगन, शिवा यादव, प्रकाश कुमार यादव, श्रद्धा राम सिदार, प्रलय कांत मजूमदार, बिट्टू आहूजा, ध्रुव मालिक, निर्मल भोई, श्रवण यादव , आदि सभी उपस्थित थे
4 शो मैच से होगा खेल का शुभारम्भ : अन्तर्राज्यीय फूटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पत्रकार एवं पुलिस प्रशासन की टीम के साथ एवं ओड़िसा व छत्तीसगढ़ की महिला टीम की शो मैच के साथ भव्य शुभारंभ किया जायेगा.
खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल : लम्बे अंतराल बाद अन्तर्राज्यीय फूटबाल प्रतियोगिता होने से खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है, छग चौहान सेना की इस पहल का लाभ अंचल की दबे हुए खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में बड़ी मदद मिलेगी.
तैयारियों में जुटी चौहान सेना : आयोजन समिति के सदस्य बड़े ही जोर-शोर के साथ आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए है. प्रतियोगिता के पोस्टर बैनर एवं अन्य कार्यक्रमों के रुपरेखा तय करने आयोजक समिति के सदस्य जुटे हुए है.
























