छत्तीसगढ़
महासमुंद :उर्स पाक की तैयारी

महासमुंद (काकाखबरीलाल). अंचल सहित समूचे प्रदेश में प्रसिद्घ हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद जाकीर शाह कादरी बावनकेरा का 65वां उर्स पाक 10 व 11 फरवरी को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने की तैयारी की जा रही है। वर्षों से हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा बावनकेरा का उर्स पाक प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता रहा है। उर्स कमेटी सदर (अध्यक्ष) मो. गुलजार खान मुतवल्ली, मो. जलील खान, तामीर कमेटी सदर हाजी मोहम्मद रहीम खान ने बताया कि 65वें उर्स पाक की तैयारियां की जा रही है।
AD#1
























