सारंगढ
सारंगढ़ :गोडम चौक में कार की ठोकर एक्टीवा क्षतीग्रस्त

सारंगढ़. आरक्षी केन्द्र में विजय कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खुर्सी का निवासी है रोजी मजदुरी का काम करता है कि दिनांक 21.01.2023 के करीबन 12.30 बजे मोटर सायकल एक्टीवा क्रमाक सीजी 13 एपी 2234 से ठाकुरपाली क्रिकेट मैच देखने जा रहा था कि गोडम भट्ठी चौक मोड के पास पहूचा था उसी समय नौरंगपुर तरफ साईड रोड से आ रहे वाहन हुन्डाईआई10 कार क्रमांक सीजी 13 युएच 4180 के चालक के द्वारा वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चला कर उनके वाहन एक्टीवा को ठोकर मार देने से वह गिर गया जिससे उनके दाहिने हाथ , पिठ कमर , दाहिने पैर में चोट लगा है एवं वाहन एक्टीवा क्षतीग्रस्त हो गया है घटना को शनिदास महंत , मनीष कुर्रे साकिनान खुर्सी, व श्रीराम साहू साकिन गोडम देखे है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























