सरायपाली: हाईवा चालक ने मोटर साइकिल सवार को मारी ठोकर… हुई मौत मामला दर्ज

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली थाना अंतर्गत 21 मार्च शाम करीब 7:40 बजे ग्राम डोंगरीपाली में हाईवा चालक की लापरवाही से एक मोटरसायकल चालक की जान चली गई. आरक्षी केंद्र में सेतकुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे ग्राम घरजरा थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार का निवासी है । शासकीय प्राथमिक शाला चारपाली में शिक्षक है कि दिनांक 21.03.22 को मेरा बड़ा भाई दयाराम चौहान अपनी बेटी के ससुराल ग्राम काकेनचुंवा से वापस अपने घर घरजरा जिला बलौदाबाजार मोटर सायकल से जा रहा था कि माता नाला ग्राम डोंगरीपाली के पास करीब शाम 5 बजे पहुंचा था कि उसी समय पीछे से आ रही हाईवा वाहन क्र. CG04JC7604 का चालक वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे बड़े भैया के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मेरे बड़े भाई को चोट लगने से ईलाज वास्ते वाहन 108 के माध्यम से शासकीय अस्पताल सरायपाली लाये जहां डाक्टर साहब द्वारा चेक करने पर मृत होना बताये। पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.