रायपुर
सीएम बघेल , रमन सिंह समेत वरिष्ठ नेताओं का मरवाही में धुँआधार प्रदर्शन , मांगेंगे अपने पार्टी के पक्ष में वोट

रायपुर (काकाखबरीलाल )। मरवाही में कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से मरवाही दौरे पर रहेंगे, वो मरवाही के डोंगरिया, कोटगार और जोगीसार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे अमरकंटक के लिए रवाना होंगे, इसके बाद शुक्रवार को भी मरवाही में कई चुनावी सभा और रोड शो में शामिल होंगे।
AD#1

























