छत्तीसगढ़

मनरेगा में काम कर रहे बीकांम स्टूडेंट की मौत…

बिलासपुर में हाईटेंशन तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर स्टूडेंट की मौत हो गई। वह गांव में रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में मजदूरी करता था। यहां तालाब गहरीकरण का काम चल रहा है और बांध के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा है। गांव के सरपंच ने विद्युत वितरण कंपनी को पहले ही इसकी सूचना दे दी थी। लेकिन, विभाग ने खंभा हटाने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते मजदूर युवक की जान चली गई। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।ग्राम उनी निवासी अभिषेक यादव (22) पुत्र नरेश यादव सीपत के गवर्नमेंट कॉलेज में बीकॉम अंतिम वर्ष का छात्र था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह गांव में चल रहे मनरेगा के काम में सुपरवाइजर का काम करता था। गुरुवार सुबह वह तालाब गहरीकरण का काम करने गया था। वह तालाब के बांध तरफ चढ़ गया। तालाब से मिट्‌टी निकाल कर बाहर रखी गई है। इसके चलते बांध की ऊंचाई ज्यादा हो गई है। इसके चलते हाईटेंशन तार बांध तक पहुंच गया है। अभिषेक को ऊपर से बिजली तार गुजरने का ध्यान ही नहीं रहा और वह तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया।

CIMS में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
जिस समय यह घटना हुई, वहां तालाब में मजदूर काम कर रहे थे। उन्होंने अभिषेक को करंट की चपेट में आकर झुलसते देखा। घबराए मजदूरों ने इस घटना की जानकारी गांव के सरपंच नरेश साहू को दी। गांव के सरपंच मजदूरों के साथ मिलकर उसे इलाज के लिए सीधे CIMS अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, यहां पहुंचते तक उसकी मौत हो गई थी। इस घटना की सूचना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से हुई मौत
सरपंच रमेश कुमार साहू ने बताया कि मनरेगा के तहत काम शुरू करने के पहले तालाब के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार को लेकर विद्युत वितरण कंपनी को खंभा हटाने के लिए आवेदन पत्र दिया गया था। बावजूद उसे नहीं हटाया गया। ऐसे में तालाब की मिट्‌टी बाहर बांध में निकालने के बाद ऊंचाई बढ़ गई। लेकिन, विभाग के अफसरों ने ध्यान नहीं दिया और उनकी लापरवाही से छात्र की जान चली गई। सरपंच ने बताया कि खंभा हटाने में विलंब होने के कारण गहरीकरण का काम शुरू कर दिया गया।

SI की तैयारी कर रहा था अभिषेक
अभिषेक यादव मनरेगा में काम कर अपने साथ ही परिवार का गुजारा करता था। उसके पिता नरेश यादव भी मजदूरी करता है। वह पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी करता था। अभिषेक पढ़ाई में होनहार था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। वह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बनना चाहता था। इसकी भी तैयारी कर रहा था। घर में उसकी मां, बहन अन्नी 12वीं और भाई संजू 10वीं कक्षा का छात्र है।

मातम में बदली होली की खुशियां
अभिषेक और परिवार के सदस्य होली पर्व की तैयारी में जुटे थे। शुक्रवार को होली पर्व पर काम बंद होने के कारण ही गुरुवार को वह काम कराने पहुंचा था। भाई-बहन के साथ ही परिजन उत्साह से होली पर्व मनाने वाले थे। लेकिन, उन्हें क्या पता था कि अचानक उनकी खुशियां छीन जाएगी और त्योहार में अभिषेक की जान चली जाएगी। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!