महासमुंदपिथौरा

सरपंच एवं महासमुंद जिला पंचायत सदस्य ने केंद्र सरकार के किसान बिल विधेयक का किया समर्थन

महासमुंद(काकाखबरीलाल)। संसद समेत हर जगहों में कृषि विधेयकों को लेकर राजनीति तेज है। विपक्ष ने जोरदार ढंग से नए प्रावधानों की मुखालफत की है।

संसद में भी सरकार को इस मुद्दे पर लगातार घेरा जा रहा है और हंगामा हो रहा है। चूंकि मुद्दा किसानों से जुड़ा है इसलिए कोई राजनीतिक दल खुद को उनका हितैषी साबित करने से चूकना नहीं चाहता। सरकार ने क्‍या बदलाव किए हैं, उसे लेकर किसानों के मन में कई शंकाए हैं। इन्‍हीं शंकाओं को दूर करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के फैसलों को समर्थन देते हुए भाजपा समर्पित एवं मौजूदा रजपालपुर सरपंच प्रेमलाल नायक एवं उनकी धर्मपत्नी हेमकुमारी नायक क्षेत्र क्रमांक 10 के भाजपा समर्पित जिला पंचायत सदस्य महासमुंद

ने काकाखबरीलाल के माध्यम से स्थिति साफ करने की कोशिश की है।

छह बड़े बिंदुओं पर सरकार के ‘झूठ’ और ‘सच’ को बीजेपी समर्पित एवं रजपालपुर सरपंच प्रेमलाल नायक ने सामने रखा है।

न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य का क्‍या होगा?

झूठ: किसान बिल असल में किसानों को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य न देने की साजिश है।

सच: किसान बिल का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य से कोई लेना-देना नहीं है। एमएसपी दिया जा रहा है और भविष्‍य में दिया जाता रहेगा।

मंडियों का क्‍या होगा?

झूठ: अब मंडियां खत्‍म हो जाएंगी।
सच: मंडी सिस्‍टम जैसा है, वैसा ही रहेगा।

किसान विरोधी है बिल?

झूठ: किसानों के खिलाफ है किसान बिल।
सच: किसान बिल से किसानों को आजादी मिलती है। अब किसान अपनी फसल किसी को भी, कहीं भी बेच सकते हैं। इससे ‘वन नेशन वन मार्केट’ स्‍थापित होगा। बड़ी फूड प्रोसेसिंग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके किसान ज्‍यादा मुनाफा कमा सकेंगे।

बड़ी कंपनियां शोषण करेंगी?

झूठ: कॉन्‍ट्रैक्‍ट के नाम पर बड़ी कंपनियां किसानों का शोषण करेंगी।

सच: समझौते से किसानों को पहले से तय दाम मिलेंगे लेकिन किसान को उसके हितों के खिलाफ नहीं बांधा जा सकता है। किसान उस समझौते से कभी भी हटने के लिए स्‍वतंत्र होगा, इसलिए लिए उससे कोई पेनाल्‍टी नहीं ली जाएगी।

छिन जाएगी किसानों की जमीन?

झूठ: किसानों की जमीन पूंजीपतियों को दी जाएगी।

सच: बिल में साफ कहा गया है कि किसानों की जमीन की बिक्री, लीज और गिरवी रखना पूरी तरह प्रतिबंधित है। समझौता फसलों का होगा, जमीन का नहीं।

किसानों को नुकसान है?

झूठ: किसान बिल से बड़े कॉर्पोरेट को फायदा है, किसानों को नुकसान है।

सच: कई राज्‍यों में बड़े कॉर्पोरेशंस के साथ मिलकर किसान गन्‍ना, चाय और कॉफी जैसी फसल उगा रहे हैं। अब छोटे किसानों को ज्‍यादा फायदा मिलेगा और उन्‍हें तकनीक और पक्‍के मुनाफे का भरोसा मिलेगा।

उक्त प्रमुख बिंदुओं पर मोदी सरकार की समर्थन करते स्थिति स्पष्ट किया गया है,

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!