कोतमा के पास हुई दिन दहाड़े हत्या आरोपी तलवार फेंक भागा

काकाखबरीलाल अनुपपुर– जिला मुख्यालय अनुपपुर से कुछ ही किलोमीटर पर है कोतमा, जहां आज दिन दहाड़े भरे बाजार में बड़ी वारदात हो गई। वारदात होते ही इलाके में दहशत फैल गई। दरअसल कोतमा में एक छात्रा को तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया।
छात्रा 11वीं क्लास में पढ़ती थी, प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए स्कूल गई हुई थी, परीक्षा देकर स्कूल से लौट ही रही थी, तभी स्कूल के बाहर घात लगाए बैठे एक युवक ने जिसकी उम्र लगभग 25 से 26 साल बताई जा रही है, तेजी से तलवार लेकर आया, और छात्रा के गर्दन पर वार कर दिया। वार इतनी तेज थी कि मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। युवक मौैके से ही फरार हो गया। तलवार वहीं शव से 10 फिट की दूरी पर ही पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर जांच में जुटी हुई है।
इस पूरे मामले में पुलिस एकरफा प्यार की आशंका जता रही है। मृतिका छात्रा का नाम पूजा पनिका है, लड़की 17 साल की थी, जो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल कोतमा की 11वीं की छात्रा है। और आज प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए स्कूल आई हुई थी। जहां वापसी के दौरान ये पूरी वारदात हुई । वारदात के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।