
काका ख़बरीलाल महासमुंद :- पार्षद राजू साहू के द्वारा एवं विजय साव कांग्रेस पार्षद,एवं सदस्य जिला योजना समिति महासमुंद अन्य पार्षदो के समर्थन मेअवैध निर्माण एवं अतिक्रमण, अवैध मोबाइल टावर अवैध कालोनी निर्माण ,की जांच एवं कार्यवाही को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन नगर पालिका परिसर में किया जा रहा
मामला महासमुंद नगर पालिका का है जहाँ पार्षद राजू साहू के द्वारा एवं विजय साव कांग्रेस पार्षद,एवं सदस्य जिला योजना समिति महासमुंद सहयोगी पार्षदो के समर्थन में 1/2/2018 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है आपको बता दे कि राजू साहू द्वारा दिनाँक 8/ 11 /2017 को अवैध मोबाइल टावर ,अवैध रिसीवर, नल कनेक्शन, अतिक्रमण अवैध कालोनी निर्माण के जांच एवं उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया था और वही कार्यवाही नही होने पर 1/1/2018 को आत्म दाह की चेतावनी भी दिया गया था जिससे सीएमओ प्रीति सिंग नगर पालिका महासमुन्द ने इनकी मांगो पर 15 दिवस भीतर जाँच कर उचित कार्यवाही करने का अस्वासन दिया गया वही पार्षद राजू साहू ,विजय साव का आरोप है कि सीएमओ प्रीति जैन की कार्य प्रणाली में संदेह है तभी हमे किसी प्रकार की कोई कार्यवाही की लिखित जानकारी नही दी जा रही है जिससे नगर पालिका को प्रति वर्ष करोड़ो का नुकसान हो रही है इन्ही सारि मांगो को लेकर पार्षद राजू साहू के द्वारा एवं समर्थन विजय साव
कांग्रेस पार्षद,एवं सदस्य जिला योजना समिति महासमुंद अन्य सहयोगी पार्षदो द्वारा 1/2/2018 से नगर पालिका परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है आज 25 दिन हो गया शासन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है पार्षदो का कहना है कि जब तक इन्हें कार्यवाही की लिखित जानकारी नहीं मिलती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
सीएमओ प्रीति सिंग:- सभी शिकायत सम्बन्धित लोगो को नोटिस जारी किया गया है और जांच चल रही है जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी।