लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

रायपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय ले लिया। लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले के बाद राजधानी में 2 दिनों के लिए किराना थोक एवं फुटकर दुकानों समेत डेलीनीड्स की दुकानें खोलने की अनुमति मिल गई है। 2 दिन के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक इन दुकानों को छूट दी गई है । लेकिन छूट मिलते ही लोगों ने इसकी धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी है।
बाजार में सुबह से ही अच्छी-खासी भीड़ लग गई है। इस दौरान यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह नजरअंदाज करते दिखे। दुकानों पर खरीददारी के लिए लगी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा। न ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों का ध्यान रखा। ऐसे में जरा सी चूक कितनी घातक साबित हो सकती है।अंदाजा लगाना कोई मुश्किल काम नहीं।
चिल्हर-थोक व मिठाई दुकानों को भी निर्धारित अवधि तक की अनुमति
राज्य सरकार के 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले के बाद राजधानी में 2 दिनों के लिए किराना थोक एवं फुटकर दुकानों समेत डेलीनीड्स की दुकानें खोलने की अनुमति मिल गई है। 29 जुलाई और 30 जुलाई को 2 दिन के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक किराना दुकान खुली रहेंगी। किराना दुकानों में ही राखी भी बेचने की अनुमति होगी। जिला प्रशासन ने यह छूट इस लिए दी है क्योंकि 30 जुलाई को बकरी और 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है।
कलेक्टर रायपुर ने इस संबंध में बताया कि सिर्फ त्योहार के कारण राहत दी जा रही है। मिठाई दुकानें भी निर्धारित अवधि तक खुली रहेंगी, इसके अलावा बैंकों को भी तीन बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा भोजन की होम डिलीवरी सुविधा को भी बहाल किया गया है।






















