डाटा कलेक्शन : सरायपाली महाविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को मांगी यह जानकारी

सरायपाली(काकाख़बरीलाल)। स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से सूचना प्रपत्र जारी करते हुए छात्रों की निम्न जानकारी मांगी गयी है.
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अमृत लाल पटेल ने काकाखबरीलाल से बातचीत के दौरान बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में रहे विद्यार्थियों का डाटा मांगा गया है जिसमें विशेष रुप से नाम, पता, ईमेल आईडी,एंड्राइड फोन का नाम एवं प्रकार जैसे कई जानकारी मांगी गई है विद्यार्थी अपना डिटेल कक्षा वार प्रभारियों को ऑनलाइन माध्यम से भेज सकते हैं किसके लिए उनको महाविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है.
जानकारों का मानना है कि यह जानकारी आने समय मे ऑनलाइन पढ़ाई कराने के उद्देश्य से मांगी जा रही है.

श्री पटेल ने इस सूचना प्रपत्र को अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचाने की अपील की है ताकि हर विद्यार्थी महाविद्यालय या उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी मापदंड में सहभागी बन सके.

























