कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए इस जिले में लिया जा रहा प्रतिदिन 90 सैंपल

धमतरी(काकाख़बरीलाल)। कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। अब संभावित मरीजों की जांच करने के अलावा जिले के पुलिस कर्मचारी, बैंक अधिकारी-कर्मचारी समेत सफाईकर्मियों का आरटीपीसीआर सेंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा अलग-अलग कैटेगिरी में किए गए सर्वे में 927 बच्चे भी कुपोषित मुले हैं, जिनका प्रिसक्रिप्शन के आधार पर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो जिले से अब तक 2573 सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हो रही है। धमतरी भी चहुं ओर से रेड जोन से घिरा हुआ है। वर्तमान में नियम शर्तों के आधार पर करीब 99 फीसदी गतिविधियों में त प्रदान कर दी गई है। ऐसे में अन्यजिले से भी धमतरी में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। यही वजह है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुषित्रास्थ्य विभाग अब अलर्ट हो गया है। उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के बाद जिले में अब पुलिस कर्मी, बैंक अधिकारी-कर्मचारी, सब्जी विक्रेता, फेरीवाला, ट्रक ड्राइवर, ऑटो चालक, सफाई कर्मचारी समेत अन्य लोगों का रेंडम जांच किया जा रहा है।
एक जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 2523 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें से 2416 लोगों की रिपोर्ट मिली है। शेष 107 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं आरडी किट से अब तक 2195 लोगों के ब्लड की जांच की गई है। सभी निगेटिव मिली हैं। बताया गया गया है कि सभी ब्लॉक में स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतिदिन 4-4 रेडमी सेंपल लेने के लिए कहा गया है । धमतरी जिले में प्रतिदिन 90 सैंपल कलेक्ट करने जांच के लिए भेजा जा रहा है।
जांच का परिणाम
सूत्रों की मानें तो संभावित खतरे को देखते हुए चार अलग-अलग कैटेगिरी में भी जांच पड़ताल की जा रही है। इसमें 60 साल से ऊपर उम्र के करीब 89 हजार 184 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है, जिसमें 214 लोग बुखार से, 589 लोग खांसी से, 11101 लोग हाई बीपी और सबसे अधिक 5768 लोग शुगर से पीड़ित मिले हैं। इसी तरह शून्य से 10 वर्ष के 1 लाख 22 हजार 109 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें 927 बच्चे कुपोषित मिले हैं।
इसलिए बढ़ा खतरा
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ बीके साहू का कहना है कि पर्याप्त प्रचार प्रसार करने तथा लोगों को समझाईश देने के बाद भी नागरिक कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे हैं। पुलिस कर्मचारी, सब्जी विक्रेता समेत सफाई कर्मचारियों का दिनभर में कई लोगों से मिलना होता है। ऐसे में यदि कोई संक्रमित के संपर्क में आ गया, तो स्थिति विकट हो जाएगी।