कोबरा के काटे युवक को भारती हॉस्पिटल ने मौत के मुह से निकाला, अत्यंत विषैले कोबरा के काटे युवक की धड़कन बंद हो गई थी फिर…

- सीपीआर दे कर सांसे वापस लाये धड़कन अपने आप मे चमत्कार…
- भारती हॉस्पिटल के इमरजेंसी मेडिकल यूनिट ने किया फिर की किया कमाल युवक को मृत्यु शय्या से वापस लाया…
- दूसरे युवक के गले मे करैत के काटने से बाद बचाई जान युवक पूरी तरह से स्वस्थ…
सरायपाली@काकाखबरीलाल। बसना क्षेत्र के 24वर्षीय युवक को 7 सितंबर रात लगभग 3 बजे कोबरा सांप ने काट लिया था परिजन उसे सुबह 10 बजे भारती हॉस्पिटल ले के आये, क्योकि हॉस्पिटल पहुचने में लगभग 7 घंटे हो चुके तब युवक की स्थिति गंभीर हो चुकी थी दिल की धड़कन थम चुकी, हॉस्पिटल में आपातकालीन चिकित्सा विभाग ने मरीज को सीपीआर दे कर धड़कन वापस लाया ने सफ़लता प्राप्त की, जिसके बाद मरीज को वेंटिलेटर में रख के सर्पदंश के प्रोटोकॉल में मरीज का इलाज किया गया, भारती हॉस्पिटल के मेडिकल यूनिट के अथक प्रयास से तीसरे दिन मरीज को वेंटिलेटर से बाहर लाया गया, आज 5वे दिन ही मरीज को पूरी तरह से स्वस्थ अवस्था मे डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज उपरांत मरीज के परिजनों के हॉस्पिटल और डॉक्टर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी तरह 8 सितंबर को एक अन्य युवक को करैत सांप ने गले मे काट लिया था भारती हॉस्पिटल के डॉक्टर और इमरजेंसी यूनिट ने युबक की जान बचाने सफलता प्राप्त की है ये युवक भी पूरी तरह से स्वस्थ है और एक दो दिन में डिस्चार्ज हो जाएगा।
हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भारती हॉस्पिटल में सर्पदंश और अन्य विषैले जीव के काटे मरीज भर्ती होते हैं जिन्हें भारती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स पूरी तरह से स्वस्थ कर जीवन रक्षा में सफल हुए हैं।

























