
काकाखबरीलाल,सरायपाली।हमर पुलिस हमर संग’ बैनर तले बालिका सरंक्षण विषय पर महासमुन्द पुलिस की ओर से शनिवार को सरायपाली मंडी प्रांगण में किया गया था. यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के सहयोग से हुए कार्यक्रम में सराईपाली अंचल स्कूली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस, पॉक्सो एक्ट, सायबर अपराध जैसे विषयों पर जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान अंचल की मेधावी छात्राओं को मैडल व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस अवसर पर बताया कि ‘हमर पुलिस हमर संग’ के जरिए लगभग चार हजार से अधिक बालिकाओ को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है. जिले के विभिन शालाओं में जाकर बच्चों को साइबर अपराधों, यातायात, ठगी, जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य जैसे विषयों पर जागरूक किया जा रहा है.
विशेष अतिथि बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने बालिकाओ को निरंतर मेहनत करने और लगन से पढ़ाई कर क्षेत्र व जिले का नाम रौशन करने प्रेरित किया. विशिष्ठ अतिथि यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के चीफ फील्ड ऑफिसर प्रशांत दास ने कहा कि महासमुन्द को बाल मित्र जिला के रूप में विकसित किया गया है. अब इस मॉडल को राज्य के विभिन्न 100 थानों को चयनित कर लागू करने प्रयास की जा रहा है.
कार्यक्रम के समापन पर वर्ष 2018-19 में चाइल्ड फ्रेंडली डिस्ट्रिक्ट के तहत महासमुन्द पुलिस विभाग द्वारा किए गए कार्यों की डॉक्यूमेंट्री संकलित कर बनाई गई पुस्तिका ‘चाइल्ड फ्रेंडली पोलिसिंग पुस्तिका- महासमुन्द: टू वर्ड्स चाइल्ड फ्रेंडली डिस्ट्रिक्ट’ का विमोचन किया गया. इस मौके पर कुटेला स्कूल के शिक्षक अरविंद साहू बालमित्र को भी सम्मानित किया गया, श्री साहू हमेशा से बच्चों को साइबर अपराधों, यातायात, ठगी, जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य जैसे विषयों पर जागरूक करतें आ रहे है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर, एसडीओपी सराईपाली राजीव शर्मा, एसडीओपी बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के अलावा संपत अग्रवाल, विद्याभूषण सतपथी, तहसीलदार ललिता भगत, नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान भी मंचस्थ थे. कार्यशाला के अंत मे बाल मित्रो व पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को भी प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी सराईपाली निरीक्षक प्रदीप मिंज व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण, महिला आरक्षक अन्नू भोई, बालमित्र रोशना डेविड, मंच संचालक बालमित्र बागबाहरा रूपेश तिवारी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य गण, शिक्षक गण एवं छात्राओं का उल्लेखनीय सहयोग रहा है.
























