रायपुर काकाखबरीलाल – जनता कांग्रेस छतीसगढ़ जे के युवा प्रवक्ता कुमार फिरोज साहू ने कहा कि ग्रामीण के लोग देशी शराब बनाकर बेच रहे थे उसको जहर बेचने पर कारवाही करने की बात किया था रमन सरकार ने रमन सरकार को निशाना साधते हुये कहा की रमन सरकार जो शराब बेच रहे हैं वो पूरे छतीसगढ़ के वासियो को खुले आम शराब पिलाने का काम किया रमन सरकार द्वारा करीब एक साल में 24 अरब शराब पिला चुकी हैं छतीसगढ़ वासियोको तो क्या ओ शराब गंगाजल और अमृत के समान था
क्या…??
जो रमन सरकार ने छतीसगढ़ वासियो युवाओ पिलाने का किया और एक तरफ आदिवासियों को शराब बेचने का छूट देकर ये कैसा दोहरा चरित्र कानून हैं छतीसगढ़ में रमन सरकार का।
चाउर वाले बाबा से दारु वाले बाबा बन गये हैं… और छत्तीसगढ़ के युवाओं को अंधेरे में रख रहें हैं।