ठेकेदार ने मजदुरो को सीमा लांघ कर बुलाया काम पर

(सरायपाली काकाखबरीलाल).
विगत 24 मार्च से पुरा देश को लाकडाऊन किया गया है। इस लाकडाऊन में काम करने गए अनेक श्रमिक दुसरे राज्यों में फसे हुए हैं। और कुछ श्रमिक किसी तरह से अपने गाँव पहुँच गए हैं। लेकिन अन्य राज्यों से घर जाने के लिए शासन के अनुमति जरुरी है। ऐसे समय में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ आकर एक ठेकेदार द्वारा यहाँ काम करने वाले मजदुरो को लाकडाऊन का उल्लंघन कर उड़ीसा ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ीसा के ठेकेदार भजन ओगरे द्वारा अपने यहाँ काम में रखे ग्राम पंचायत तोषगांव के आश्रित ग्राम मनकी के दो ब्यक्ति भागीरथी चौहान, गीता चौहान को उनके द्वारा लिए गए एडवांस रकम को चुकाने के लिए लाकडाऊन समाप्त के पहले उड़ीसा बुला लिया गया। जानकारी के अनुसार उड़ीसा का ठेकेदार मनकी आया हुआ था, और उनके यहाँ काम करने वाले दो ब्यक्तियो के द्वारा लिए गए एडवांस को काम करके चुकाने की बात करके चोरी छिपे उड़ीसा बाडर पार करके कायृ पर ले जाने कि बात किया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को होते ही उन्होंने ठेकेदार से कहा इनका पैसा कही नही जायेगा, ऐ लोग लाकडाऊन समाप्त होते ही इनका पैसा चुका देंगे।
लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। जबकि सरकार के नियम अनुसार किसी भी ब्यक्ति को लाकडाऊन के दौरान पैसे के लिए दबाव नहीं बनाना है। लेकिन लाकडाऊन का उल्लंघन कर जबरन काम पर ले जाना सरकार के नियम का उल्लंघन है। ग्रामीणों ने शासन से अनुरोध किया किया है कि दोनों मजदुरो को वापस घर लाना चाहिए और ठेकेदार पर नियमानुसार कायृवाही किया जाना चाहिए।























