बलौदा: लोहे के राड से पिटाई जानिए मामला

बलौदा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत लोहे के राड़ से मारपीट का मामला सामने आया है। पूनम नाग ने पुलिस को बताया कि साकिन डूमरपाली थाना बलौदा जिला महासमुन्द (छ0ग0) का निवासी है, दिनांक 03/10/2025 को रात्रि करीबन 09.00 बजे परिवार सहित खाना पीना खाकर आराम कर रहे थे पुत्र मनोज, पुत्री पूजा व आरोही सो गये थे, पति राजू नाग शौच के लिये नदी गये हुये थे, उसी समय ग्राम बलौदा निवासी आकाश दीवान व आलोक दीवान घर के सामनें आकर पति राजू नाग का नाम लेकर आवाज दिये तब बाहर निकली और क्या हुआ कहकर पूछनें पर राजू से ही काम है, उसे जल्दी बुला कर ला कहकर गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मुझे मारपीट करनें लगे तब आवाज लगाकर अपनें पति को बुलानें लगी, पति राजू नाग आनें पर आकाश दीवान मेरे माँ के साथ तु बातचीत करता है तुझे जान से मार देंगें कहकर आलोक दीवान के साथ एकराय होकर मारपीट करनें लगे, आकाश दीवान अपनें हाथ में रखे लोहे के रड से पति के दाहिना पैर, बायां हाथ और पीठ में मारपीट किया है जिससे चोट लगकर खून निकलनें लगा तब हम दोनो पति-पत्नि मारपीट कर रहे हैं कहकर शोर-सराबा करनें लगे तो आकाश दीवान और आलोक दीवान वहाँ से भाग गये, पति राजू नाग की हालात गंभीर होते देखकर उन्हें साईं कृपा अस्पताल बरगढ (ओड़िशा) ले जाकर ईलाज कराये हैं, पति को गांव का विजय बरिहा एवं माखन बरिहा घायल अवस्था में घर अंदर उठाकर ले गये जिन्हें घटना के संबंध में बतायी । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। श

























