बसना पुलिस का पुष्प भेंट कर ग्रामीणों ने किया धन्यवाद

रामकुमार नायक,बसना.(काकाखबरीलाल).वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है।लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं।वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है।
महासमुंद के बसना थाना के जगदीशपुर से ऐसी तस्वीर आईं, जहां लोगों ने फैली महामारी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगाने वाले पुलिस कर्मियो पर नगर वासियो ने फूल बरसाए। वही लॉकडाउन के बीच बसना थाना पुलिस ने शुक्रवार को जगदीशपुर नरसिंगपुर में पैदल मार्च किया। पुलिस ने मार्च के दौरान लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की। पुलिस ने लोगों से कहा कि उन्हें जब भी किसी चीज की जरूरत पड़े तो सूचना दें। पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी।
थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि उनके एरिया में लोग घर मे हैं। पुलिस सभी से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ थाना के जगदीशपुर एरिया में पैदल मार्च किया। पैदल मार्च के दौरान उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील भी की। साथ ही साथ बाहर राज्य से आये हुए व्यक्तियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिया होम आइन्सुलेसन का पालन करने के लिए फ्लैग मार्च की टीम की ओर से ताली बजा कर उत्साहवर्धन किया उनसे कहां कि किसी चीज की जरूरत पड़ने पर हमे सूचना दे।
फ्लैग मार्च की अगली कड़ी में हार्ड पेशेंट दवाई अन उपलब्धता की थाना प्रभारी एवं उनकी टीम से गुहार लगाई।और बताया कि मेरी दवा जो है आस पास के दवाई दुकानों में उपलब्ध नही होता इस दवा को भिलाई के मेडिकल से मंगवाना पड़ता हैं लॉकडाउन होने के कारण से मुझे दवाई नही मिल पा रहा हैं एवं मेरे पास दवाई खत्म हो चुकी हैं। जिससे मेरी स्वास्थ्य बिगड़ते जा रही हैं इस पर थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव ने बसना के मेडिकल दुकान से फोन से बात कर उक्त दवाइयों को जल्द मंगवा कर उन्हें दिलाने की चर्चा की एवं उनकी हर संभव मदद करने की विश्वास दिया।मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने रखा सोशल डिस्टेंस का ख्याल पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा। सभी पुलिसकर्मी एक-दूसरे से करीब 1-1 मीटर की दूरी पर थे। चेहरे पर मास्क पहन रखे थे।
यह पैदल मार्च बेतेल चर्च चौक से शुरु होते हुए बस्तिपारा , झारपारा , मेन रोड होते हुए नरसिंगपुर पर संपन्न हुआ नरसिंगपुर के ग्राम पंचायत द्वारा पुलिस टीम को मास्क दे कर स्वागत किया । पैदल मार्च के दौरान पुलिस टीम ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने के लिए आह्वान करते नजर आए। सड़कों पर बिना कार्य व बिना मास्क के घूम रहे लोगों को सख्त चेतावनी दी। लोगों को घरों पर रहकर लॉक डाउन का पालन करने व शारीरिक दूरी बनाने के लिए आह्वान किया। इसी दौरान जनता ने जगह जगह पर फ्लैग मार्च टीम की स्वागत में थैंक्स हमर पुलिस पुष्पों से रंगोली बनाया एवं पुष्प वर्षा ,पुष्प गुच्छ एवं ग्रामीण रीति रिवाज के अनुसार पानी लोटा से पैर दुलने की रीति से स्वागत किया। एवं संकट की इस घड़ी में योगदान करने वाले पुलिस प्रशासन, डाक्टरों का आभार जताया।एवं आंधी तूफान ओला वृष्टी के बीच कार्यक्रम को समाप्त कर मुख्यालय वापसी हुई।
स्वागत करने वालों में बेतेल चर्च के पास्टर एम सागर ,अनिमेष बढ़ाई,एस नंद ,चर्च के जवान सभा के सभी सदस्य,ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचगण एवं ग्राम के समस्त महिला एवं पुरूष द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगा कर पूरे गांव की गलियों में पुष्प वर्षा एवं ताली बजा कर फ्लैग मार्च मुख्या एवं टीम का उत्साहवर्धन स्वागत किया।विशेष सहयोग अनिमेष बढ़ाई, सरपंच जगदीशपुर दीपिका मिंज,उप सरपंच मानस नायक,प्रशांत नंद,राजेन्द्र नंद ,मनीष कुमार, नरसिंगपुर सरपंच जयंती पटेल,सचिव कृष्णा चौहान, उपसरपंच राज गाड़िया ने विशेष सहयोग किया।
























