महासमुंद
राष्ट्रीय सु-शासन दिवस 25 दिसंबर को

महासमुंद। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सुशासन दिवस के अवसर पर उज्जवला योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी संख्या में गैस कनेक्शन का वितरण किया जाएगा। कैशलेस भुगतान के संबंध में जागरूकता लाए जाने एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुशासन के संबंध में उत्कष्ट कार्यों की प्रदर्शनी, मेले का आयोजन, स्कूल कालेजों में निबंध प्रतियोगिता सुशासन पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। तहसील स्तर पर सु-शासन रैली का आयोजन, स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकगीत के माध्यम से सु-शासन के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। हमर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भी सुशासन दिवस का आयोजन किया जाएगा।
AD#1























