नहीं हुई पहचान,कब्र से निकल झाड़ियों में अटकी मिली लाश

शुकदेव वैष्णव काकाखबरीलाल,महासमुंद। जिले के सिरपुर चौकी अंतर्गत रविवार को सेनकपाट गांव के पास नदी किनारे एक अधेड़ व्यक्ति की लाश झाड़ियों में अटकी हुई मिली। जिसका अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि किसी मृत व्यक्ति को नदी में दफनाया गया रहा होगा, पानी का बहाव तेज होने के कारण वह कब्र से निकल गया होगा? हालाकिं पुलिस दूसरे पक्षों की भी जांच गहनता से कर रही है।
चौकी प्रभारी पीपी तिर्की ने बताया कि उनकी टीम नजदीक के गांव मोहकम, पीढ़ी के आस-पास पतासाजी में जुटी है। नागरिकों से पहचान के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है। शव को जिला चिकित्सालय महासमूंद (मरचुरी) में रखा गया है।
इसलिए शंका
मृतक के शरीर में कपड़े नहीं है।
अंतिम संस्कार के समय मृतक को सिर्फ लंगोट दिया जाता है। वह भी ज्यादा कसा हुआ नहीं होता।
अगर कोई व्यक्ति नदी में बहते हुए आता तो उसके शरीर में कुछ न कुछ होता।
जिस गांव में लाश मिली है, वहां के ग्रामीण भी इसी तरह की लाश होना बता रहे हैं।
























