उच्च शिक्षा आयुक्त ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा… परीक्षा पर हो रहा मंथन


(रायपुर काकाखबरीलाल). लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालयों की स्थगित परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने की संभावनाओं पर मंथन हो रहा है। आज उच्च शिक्षा आयुक्त शारदा वर्मा ने इस संबंध में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ‘कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से कालेजों की परीक्षाएं विलंबित हो चुकी हैं। इसे देखते हुए उक्त परीक्षाएं ऑनलाइन पद्धति से कराए जाने की संभावना का आंकलन किया जाना है। इसके लिए जिलेवार परीक्षार्थियों की संख्या, ऑनलाईन परीक्षाएं कराए जाने की स्थिति में जिलेवार उपलब्ध संसाधनों की व्यवस्था यानी कंप्यूटर लैब की संख्या और क्षमता, इंटरनेट कंनेक्टिविटी तथा अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्घता के बारे में जानकारी मांगी गई है। पत्र में आयुक्त ने कुलपतियों से यह भी पूछा है कि क्या ऑनलाईन परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा साफ्टवेयर की आवश्यकता होगी यदि हां तो आउट सोर्सिंग एजेंसी का चयन और साफ्टवेयर बनाने के लिए कम से कम कितने समय की आवश्यकता होगी। अब देखना यह होगा कि कुलपतियों का जवाब क्या होगा।

























