मोदी ने दी सलाह : मास्क की जगह गमछा लगाएं… बेवजह पैसे खर्च करने से बेहतर गमछे का करें उपयोग…

- पूर्वाचल में गमछा लगाने का चलन मास्क से बेहतर
वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के कोरोना वारियर्स को उनके सराहनीय कार्य के लिए शाबाशी दी। इस बीच मास्क के लिए आम खास में भारी मांग पर उन्होंने कहा मास्क पर बेवजह पैसा खर्च करने के बजाय गमछे का उपयोग ज्यादा बेहतर है।
उन्होंने कहा कि वैसे भी पूर्वांचल में गमछा लगाने या इस्तेमाल करने का ज्यादा चलन है। यह मास्क से ज्यादा कारगर और बहुउपयोगी है। उन्होंने यह बात तब कही जब फीडबैक लेने पर उन्हें बताया गया कि बड़े लेबल पर मास्क बनाने का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मास्क इलाज में लगे डॉक्टरों और उनके सहयोगियों के लिये ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कोरोना से जंग में लॉक डाउन का पालन करने में सबको भागीदार बनने का आह्वान किया। जनप्रतिनिधियों से बातचीत में उन्होंने सबको आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने के साथ आम लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देने की अपील की। उन्होंने कहा कि काशी से पूरी दुनिया में संदेश जाना चाहिए कि कोरोना से जंग में हम कितने सतर्क और जागरूक हैं।