कोरबा

2 लाख की इमारती लकड़ी के साथ तस्कर पकड़े गए

(कोरबा काकाखबरीलाल). वन मंडल कटघोरा क्षेत्र के केंदई वनपरिक्षेत्र के जंगल से होली की रात इमारती लकड़ियों को काटकर चार पहिया मेटाडोर वाहन के माध्यम से तस्करी कर ले जा रहे थे। आरोपी को वाहन सहित वनमण्डल की टीम ने पीछाकर पकड़ा। यहाँ लकड़ी तस्कर के पास से भारी मात्रा में चिरान लकड़ी जब्त कर और आगे की कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंदई वनपरिक्षेत्र के मदनपुर सर्किल में इमारती लकड़ी की अवैध कटाई कर परिवहन किए जाने की सूचना वन विभाग को मिली  थी। विभाग कर्मियों द्वारा उक्त जंगल में छापा मारा गया। इस दौरान वन तस्कर साल लकड़ी का चिरान मेटाडोर वाहन क्रमांक- CG15B1910 में लोड कर रहे थे। मौके पर वन अमले की टीम को देख आरोपी वाहन लेकर भागने लगे। विभाग की टीम ने तस्करों का पीछा किया और वाहन को रास्ते में रोक लिया। इस दौरान अन्य आरोपी भाग निकले। चालाक वाहन सहित वन अमले के हत्थे चढ़ गया। यहाँ वाहन में 44 नग साल चिरान लकड़ियाँ पाई गई। इसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी जा रही है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!