सलवार कुर्ता पहन कर जा रहा था प्रेमी… अपने प्रेमिका से मिलने लोगों ने बच्चा चोर समझकर दौडा़या पढ़े पुरी खबर

(देश दुनिया काकाखबरीलाल).राजस्थान के पाली में एक युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पीट दिया। चौंकाने वाली बात ये है कि युवक अपनी महिला मित्र से मिलने सलवार-कुर्ता पहन कर गया था। इसी के चलते ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझा और उसे पकड़ लिया। बाद में लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। रिपोर्ट के अनुसार, पेशे से टैक्सी चालक युवक अपनी महिला मित्र से मिलने सलवार-सूट पहनकर जा रहा था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया। इसके बाद इसकी जमकर पिटाई कर दी गई। जानकारी के अनुसार युवक ने पहले अपनी टैक्सी सुनसान इलाके में पार्क की और फिर सलवार सूट पहन कर अपनी महिला मित्र से मिलने चला गया। इस दौरान कुछ महिलाओं की उस पर नजर पड़ी और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोग वहां पर जुट गए और टैक्सी चालक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर जब वह जवाब नहीं दे सका तो ग्रामीण भड़क गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच कर युवक को बचाया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बच्चा चोर के नाम पर कई लोगों को मॉब लिंचिंग का का शिकार होना पड़ा है।

























