कोपर पद्धति से किसान कर सकते हैं दोगुनी कमाई पढ़े पुरी खबर

(रायपुर काकाखबरीलाल).राष्ट्रीय कृषि मेला में सन 1977 से कृषि के जरिए अधिकतम लाभ किसानों को उपलब्ध कराने के लिए कृषि वैज्ञानिक डॉ.पीसी अग्रवाल द्वारा भी कोपरपाटा का स्टाल लगाया गया है। चर्चा के दौरान डॉ.अग्रवाल ने बताया कि उक्त विधि से किसान कम समय में लागत से दोगुनी अधिक कमाई कर सकता है। डॉ.अग्रवाल के अनुसार आज भी प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत हल बैल,नागर चलाकर ही किसान खेत जोतता है जबकि कोपरपाटा विधि के जरिए कम समय में खेत जोतकर किसान अधिक लाभ कमा सकता है। डॉ.अग्रवाल ने बताया कि कोपरपाटा के जरिये प्रदेश के दस हजार से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके हैं। भ्रमण के दौरान ने पाया गया कि वहां पर स्थित रजिस्टर में अनेक किसान अपने ग्रामों में कोपरपाटा के जरिये खेती करने के लिए अपना नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित कर रहा था। डॉ.अग्रवाल का सपना है कि किसानों को कृषि उत्पाद में लागत से चार गुना अधिक लाभ हो। उन्होंने लंबी अवधि से संचालित अपनी योजना के बारे में बताया कि उनकी इच्छा है सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि कृषि प्रधान भारत का प्रत्येक किसान कोपरपाटा विधि से खेती कर अधिक से अधिक लाभ कमाएं।

























