देश-दुनिया

पैन कार्ड बनाना हुआ आसान अब आयकर विभाग महज 10 मिनट में आपका काडृ प्रदान करेगा पढ़े पुरी खबर

(देश दुनिया काकाखबरीलाल).

बैंकों की प्रक्रिया हो या फिर अन्य जरूरी काम पैन कार्ड आजकल हर किसी के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है। हालांकि जरूरी दस्तावेज होने के बावजूद कई लोग पैन कार्ड इसलिए नहीं बनवाते, क्योंकि उसकी प्रक्रिया काफी लंबी होती है। कई दफा पैन कार्ड के लिए प्रक्रियाओं में 3 से 4 महीने का भी वक्त लग जाता है। लेकिन अब ये प्रक्रिया ना सिर्फ बेहद सरल हो गयी है, बल्कि उसे आसानी से घर बैठे ही हासिल भी किया जा सकता है।
दरअसल केंद्र सरकार के निर्देश पर अब इनकम टैक्स विभाग पैन कार्ड को महज 10 मिनट के भीतर आपको उपलब्ध करायेगा, इसके लिए कुछ अहम सवालों का जवाव देना होगा और साथ ही आधार कार्ड के नंबर भी आपके पैस मौजूद होने होंगे।
हालांकि ये काफी पहले ही चलन में आ गया था कि पैन कार्ड को जल्द से जल्द लोगों मिल जाये, इसकी पक्रिया अपनायी जायेगी।  हालांकि अब उस पर अमल भी शुरू हो गया है। इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जल्द पैन कार्ड के लिए फार्मेट भी आ गया है।  सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं। या फिर इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद बायीं ओर दिख रहे “Instant PAN through Aadhaar” के विकल्प पर क्लिक करें।इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे जिनमें “Get New PAN” और “Check Status/Download PAN” शामिल हैं। इनमें से  “Get New PAN” पर क्लिक करें।इसके बाद     आपको दो विकल्प मिलेंगे जिनमें “Get New PAN” और “Check Status/Download PAN” शामिल हैं। इनमें से  “Get New PAN” पर क्लिक करें।इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड को डालें। इसके बाद आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद ई-मेल आईडी डालें और पैन कार्ड के लिए जरूरी जानकारी भरें।फॉर्म भरने के बाद महज 10 मिनट में आपको आपका पैन नंबर मिल जाएगा जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे। अप्लाई करने के बाद इसी वेबसाइट से आप “Check Status/Download PAN” के विकल्प पर क्लिक करके पैन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कर सकेंगे। यदि आप हार्ड कॉपी चाहते हैं तो आप इसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!