कर्राभौना के महिला समुह ने निकाली नशा मुक्ति रैली
ग्रामीणों और महिला समुह के सैंकड़ो सदस्यों ने मिलकर नशा मुक्ति रैली
काकाखबरीलाल 04/01
भंवरपुर (कर्राभौना) – कर्राभौना के स्वसहायता महिला समुह के सदस्यों ने निकाली नशा मुक्ती रैली । ग्राम कर्राभौना के विभीन्न महिला समुह ने नशा मुक्ति पर रैली निकाली नशा मुक्ती को लेकर रैली में लगभग 10 समुहों के सैकड़ो महिलाएं और ग्रामिण शामिल हुये ।
*जो शराब बेचेगा जेल कि हवा खायेगा ,*
*नारी शक्ति जिंदाबाद – जिंदाबाद* आदि नारों के साथ महिला समुह के महिलाएं व ग्रामिणों ने पुरे गांव में नशा मुक्ती रैली निकाली ।
जिसमें महिलाओं ने पुरे गांव को नशा से मुक्त करने का निर्णय लिया है , और सभी ग्रामिणों ने भी ईस रैली में बड़ चड़कर हिस्सा लिया तथा गांव को नशा मुक्त करने कि ठानी है।
नशा मुक्ती रैली में सिनीयर सीआरपी श्रीमती संतोषी व श्रीमती देवकी तथा ग्राम संगठन महिला सुमह के सक्रिय महिला श्रीमती वृंदा निषाद, श्रीमती कौशिल्या सीदार। व
महिला समुह के ग्राम संगठन अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा निषाद , ग्राम संगठन सचिव भागवतीन खुटे, कोषाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौहान, ग्राम संगठन बीओ सहायीका श्रीमती सोनिका चौहान तथा सभी महिला समुह के सैकड़ों महिलायें और ग्रामिणों में श्री उदेराम चौहान, जोगसाय सीदार, निलमड़ी सीदार, गोविंदराम सीदार, विजय चौहान, केदारनाथ खुटे, तुलारामखुटे, लक्षमण सीदार, मनमोहन निषाद, बाबुलाल निषाद, हरप्रसाद पटेल वार्ड पंच अंजोरराम खुटे, प्रेमकुमार निषाद, सहनीदास सीदार, आदी उपस्थित थे ।