पंचायत चुनाव लड़ने वाले पंच, सरपंच, जनपद सदस्य फार्म भरने के पहले रखे ये सावधानी

रामकुमार नायक,रायपुर(काकाखबरीलाल)। पंचायत चुनाव की बिगुल बज चुकी है, अब पंचायत स्तर में किस तरह आवेदन करना है इसकी जानकारी गाँव वालों को नही होता है। और न ही सरकार जागरूक करना चाहता है। इसका कारण यह है कि विकास मात्र कागजी पट्टी पर ही सीमित रह जाये। लेकिन हम आप को बता रहे है कि आखिर क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए पंचायत चुनाव के प्रत्याशी ध्यान देवे
●नामंकन प्राम्भ 30 दिसम्बर 2019, अंतिम तिथि 6 जनवरी 2020
●आवेदन फार्म प्राप्त व जमा प्रतिदिन 10:30 से 3:00 बजे तक
●पांच व सरपंच के आवेदन पत्र 5 या 6 पंचायतों का हेड क्लस्टर पंचायत क्षेत्र में ही प्राप्त व जमा करेंगे
● शासकीय अवकाश के दिवस आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा
●नाम निर्देशन का प्रारूप फार्म इस प्रकार हैं
4 क– पंच पद
4 ख– सरपंच पद
4 ग —जनपद सदस्य
4 घ —जिला सदस्य
●जनपद सदस्य के लिए आवेदन जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन प्राप्त कर जमा करेंगे
●जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला कलेक्ट्रेट में आवेदन प्राप्त कर जमा करेंगे
●पंच पद के लिए शपथ पत्र की आवश्यकता नहीं है
●सरपंच, जनपद सदस्य, जिला सदस्य के लिए अधिकृत नोटरी से ₹10 टिकट लगा हुआ शपथ पत्र देना होगा
● इस हेतु शपथ पत्र का प्रारूप अलग से उपलब्ध है
4 ख-1– सरपंच
4 ग-1 —जनपद सदस्य
4 घ -1—जिला सदस्य
●निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष का होना ही चाहिए
●परिशिष्ट 1 सभी उम्मीदवार भर कर देंगे जिसमें हिंदी और अंग्रेजी में नाम लिख कर देंगे
●पंच के लिए प्रस्तावक उसी वार्ड का होना चाहिए जिस वार्ड में उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं
●सरपंच पद के लिए किसी भी वार्ड का प्रस्तावक चलेगा
●जमानत राशि
पंच पद के लिए ₹50 का
सरपंच के लिए 1000 रुपये
जनपद सदस्य 2000 रुपये
जिला सदस्य के लिए 4000 रुपये
●एस.टी ,एस.सी ,ओ.बी.सी के लिए जमानत राशि मे 50% छूट होगा
●मतदाता की अंतिम सूची ग्राम पंचायत में उपलब्ध हैl

























