पिथौरा

पिथौरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देशभर के किसान व जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने सुना

 

नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल@पिथौरा नगर। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देशभर के किसान व जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने सुना। भाजपा मंडल पिथौरा के तत्वावधान में क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर श्यामनगर में भी गरीब किसान सम्मेलन शत प्रतिशत सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित कर पीएम के संबोधन का टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री दुलीकेशन साहू की उपस्तिथि में किया गया।

कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 11 वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया। पीएम के कार्यक्रम में दिए गए संबोधन को सुन किसान काफी प्रभावित दिखे। पीएम ने कहा भारतवासी के सम्मान, सुरक्षा, स्मृद्धि, सुख संपत्ति का संकल्प है। हर किसी के कल्याण करने के लिए जितना ज्यादा काम कर सकता हूँ करूंगा। हम सभी मिलकर भारत को उस ऊंचाई तक पहुंचाएंगे जहां आजादी के लिए मर मिटने वालों ने देखा था। पीएम ने कहा अब वक्त बदल गया है आज चर्चा होती है योजनाओ के लाभ की। आखिरी घर तक पहुंचने का प्रयास है। गरीबो का पैसा उनके खाते तक पहुंचाने की कोशिश होती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लाभार्थी किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!