पिथौरा
ज्ञानवर्धक जानकारियों से परिपूर्ण वाल मैगज़ीन का किया गया प्रकाशन..

पिथौरा (काकाखबरीलाल)। शासकीय प्राथमिक शाला हरदी मे अध्यनरत स्कूली बच्चों ने शनिवार 21 सितंबर को नवाचारी पहल के अंतर्गत वाल मैग्जीन ( दीवार पत्रिका ) का प्रकाशन किया ।
इस शैक्षिक नवाचारी पहल मे स्कूली बच्चों ने कई तरह की ज्ञानवर्धक पाठ्य सामग्रियों , कविता , लेख , चित्र , आसपास के समाचारों को स्थान दिया । इस वाल मैग्जीन से बच्चों बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है सभी बच्चे इसमे बहुत रूचि से भाग लेते है । इस अवसर पर प्रधान पाठक पालेश्वर सिंह ठाकुर , शिक्षक नितेश साहू व सेवकराम दीवान उपस्थित थे ।