छत्तीसगढ़पिथौरामहासमुंद

संसदीय सचिव रूपकुमारी ने लाखागढ़ में बाटीं निःशुल्क मच्छरदानी

गिनाई केंद्र एवं राज्य भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाएं

पिथौरा। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ग्राम लाखागढ़ में मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें में संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीणों को निःशुल्क मच्छरदानी वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की रमन सरकार जन्म से मृत्यु तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुँच रही है। हमारी रमन सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुद्रा लोन योजना, फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम सड़क योजना, जनधन योजना, मिशन स्मार्ट सिटी, स्किल इंडिया, ग्राम ज्योति योजना, स्टैंडउप इंडिया, आदर्श ग्राम योजना, ग्रामीण कौशल योजना, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना, चरण पादुका योजना, सरस्वती सायकल योजना, हमर छत्तीसगढ़ योजना, कौशल विकास योजना, तीर्थ यात्रा योजना, वनभूमि अधिकार पट्टा, सौर सुजला, सड़क विकास योजना संचालित है। भविष्य में महिलाओं को स्मार्ट फोन मोबाइल भी देने की योजना है। परिवार के प्रत्येक सदस्य के इलाज हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से तीस हजार रूपये तक तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत तीस हजार से बढ़ कर अब पचास हजार रूपये तक का ईलाज मुफ्त में कराया जा सकता है। जिससे अब ईलाज के लिए गरीबों को पैसे की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा ऑपरेशन में अत्यधिक खर्च आने की स्थिति में मुख्यमंत्री संजीवनी राहत कोष से निःशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजन के तहत शून्य से 15 वर्ष के आयु के ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क ईलाज सरकार करा रही है। भविष्य में महिलाओं को स्मार्ट फोन मोबाइल भी देने की योजना है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि हमारी रमन सरकार की मंशा है कि सभी स्वस्थ रहे। लाखागढ़ ग्राम जो एक बड़े तालाब के किनारे बसा है यहाँ मच्छर का प्रकोप ज्यादा है इस क्षेत्र में लोग मलेरिया से ज्यादा पीड़ित होते है। इसलिए मच्छर से बचाव के लिए शासन द्वारा इस ग्राम में मच्छर के प्रकोप से होने वाली बीमारियों से निदान पाने निःशुल्क दवा युक्त मच्छरदानी दिया जा रहा है। जिससे मच्छर के काटने से होने वाली बिमारी से छुटकारा मिल जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से बतौर अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री द्वय पुष्पराज गजेंद्र, अजय खरे, पार्षद हरजिंदर सिंह पप्पू, एल्डरमैन द्वय मन्नूलाल ठाकुर, अंजली पांडेय, वीरेंद्र तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, सरपंच प्रियरंजन कोसरिया, सत्यनारायण शर्मा, विनोदशंकर साहू, मनमोहन जैन, भानुराम बघेल, कमार गीर, वेदबाई टंडन, रुकमणी महिलांग, सरिता डड़सेना, रुकमणी अग्रवाल, अहमद अली, शाहनाज खान, जाहिदा बैगन, उमाशंकर, त्रिवेणी ठाकुर, रोहिणी वर्मा, उर्वसी नायक, बसंती नायक, बीएमओ तारा अग्रवाल, बीआर खूंटे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश श्रीवास्तव तथा आभार प्रदर्शन प्रियरंजन कोसरिया ने किया।

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!