संतोष पटेल,भंवरपुर। आर्थिक अनियमितता के चलते ग्राम पंचायत मोहका के सरपंच एवं उपसरपंच को निलंबित करने के बाद 25 जून को सरपंच के रूप में श्रीमती सुभाषिनी भोई एवं उपसरपंच श्रीमती सरोज देवी अग्रवाल को निर्विरोध नियुक्त किया गया।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मोहका विकासखंड बसना की सरपंच श्रीमती शारदा भोई पति अभिमन्यु भोई एवं उपसरपंच अरविंद मिश्रा पिता सत्यानंद मिश्रा को पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 39(1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसना को 19 जून को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सराईपाली ने आदेश पारित कर सरपंच एवं उपसरपंच कार्यवाहक के रूप में नियुक्ति करने का आदेश पारित किया गया था ।
इसके बाद जनपद कार्यालय बसना से गिरधारी लाल पटेल एवं खेमलाल दाता सहायक आंतरिक लेखा परीक्षा करारोपण अधिकारी की उपस्थिति एवं पंच सत्यानंद साहू की अध्यक्षता में सरपंच के रूप में श्रीमती सुभाषिनी भोई एवं उपसरपंच श्रीमती सरोज देवी अग्रवाल को निर्विरोध नियुक्त किया गया । इस नियुक्ति को लेकर मोहका पंचायत एवं आश्रित ग्राम बोहारपार में हर्ष व्याप्त है।