महासमुंद

रक्तदान सेवा समिति कर रहा है ब्लड के जरूरतमंदो की मदद

महासमुंद (सरायपाली) – अंचल में रक्तदान सेवा समिति से अनजान नहीं रहा कोई, रक्तदान सेवा समिति सरायपाली छत्तीसगढ़ का नाम सुनते ब्लड के ज़रूरतमंदों के मन में आशाओं की किरण जाग जाती है, आज रक्तदान सेवा समिति सरायपाली छत्तीसगढ़ का निर्माण किये छः वर्ष हो चुके हैं, सन् 2013 में इस समिति की शुरूआत समिति के अध्यक्ष मुस्तफीज आलम और उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रधान के द्वारा किया गया था, शुरूआती सफ़र में काफ़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा फिर धीरे-धीरे समिति के संचालकों का कारवां खड़ा होता गया आज यह समिति एक विशाल रूप लें चुका है, समिति के अध्यक्ष मुस्तफीज आलम जी ने बताया कि समिति के द्वारा सक्रिय व प्रशिक्षित अनुभवी 60 संचालक चयनित है सभी के पास हजारों रक्तदाताओं का लिस्ट हैं जो सरायपाली बसना महासमुंद रायपुर रायगढ़ अम्बिकापुर और अन्य स्थानों पर ब्लड की रिक्यारमेंट या काल आने पर समिति के संचालक तत्परता के साथ उस मरीज़ या ज़रूरतमंद को निशुल्क रक्तदाता व्यवस्था कराते हैं समिति के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रधान जी ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति काफ़ी पारदर्शी व विश्वसनीयता के साथ कार्य करतीं हैं समिति के पास निशुल्क रक्तदाताओं का विशाल रेंज हैं इसके अलावा समिति के 70 व्हाट्सऐप ग्रुप फ़ेसबुक ग्रुप, इंस्टाग्राम, हाइ्क है जिसमें हजारों सक्रिय रक्तदाता जुड़े है अधिकतर ब्लड की रिक्यारमेंट इसी के माध्यम से निशुल्क रक्तदाता मरीजों तक पहुंचाएं जाते हैं, समिति के सदस्यों की समाजसेवा और परोपकार की लगन और जूनून इस समिति को इस मुकाम तक ला दिया है कि आज सभी संचालकों का मोबाइल नम्बर हज़ारों लोगों के पास हैं जिसे ब्लड की आवश्यकता होती है फोन के माध्यम से भी संपर्क करते हैं रक्तदान सेवा समिति के महत्वपूर्ण संचालक प्रवीण प्रधान, पंकज मेश्राम, उमेश सामल, उत्तम कठार, राजेश चौहान, घांसीदास (लोकेश सिंह), अरूण भोई, जितेश साहू, पारसमणी सेन, अजय टंडन,लोकेश यादव, मुखीराम पटेल, अजय राणा, भोजराज बारिक, गुमान सिंग, नरेश बरिहा, रितेश साहू, सुनील सागर, ठण्डाराम पटेल, विद्या पटेल, खिलेश साहू ,धीरेन्द्र कर, धर्मेन्द्र तांडी, अंकित बारीक, खिलेश साहू आदि है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!