महासमुंद
तेदुकोना: टोनही कहकर गाली गलौज मामला हुआ दर्ज

तेदुकोना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत टोनही कहकर गाली गलौज करने का मामला सामने आया है।ममता यादव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बोईरलामी थाना/ चौकी बुन्देली जिला महासमुंद की निवासी है। उनके घर के बगल में रहने वाले परिवार (सरोजनी यादव) महिला के द्वारा गाली गलौच टोनही बोल बोलकर गाली देना, एवं गाली देते हुए घर में कुल्हाडी लेकर आकर मारने की धमकी देते हुए बीते कुछ दिनों से लगातार परेशान कर रहा है जिससे स्वयं और घरवाले डरे हुए हैं घर में दो छोटे छोटे बच्चे हैं जिनके कारण बहुत ज्यादा डर का माहौल बना हुआ है इस घटना को गांव के सुधा बाई सुने हैं पुलिस ने 4-LCG, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























