ब्लॉक स्तर संवेदीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ आज से

शुकदेव वैष्णव।महासमुंद-महासमुन्द पुलिस तथा यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त भागीदार में ब्लॉक स्तर संवेदीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 26 जुलाई 2018 को वन प्रशिक्षण शाला महासमुंद के सभागार में श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक महासमुंद तथा श्री आलोक तिवारी वनमंडलाधिकारी महासमुंद की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यशाला में महासमुन्द नगर के विभिन शालाओं के लगभग 400 छात्रों साइबर एक्सपर्ट श्री विनीत कुमार, संस्थापक साइबर पीस फॉउन्डेशन, रांची झारखण्ड एवं श्री राज पगारिया साइबर एक्सपर्ट के द्वारा साइबर सुरक्षा के सम्बंद में विस्तृत और लाभप्रद जानकारी दिए। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने बताये कि आज के युग मे इंटरनेट घरों के अंदर तक पहुँच गया है। उन्होंने इंटरनेट के फायदों के साथ साथ उसके नुकसान और बचाव के तरीकों पर विशेष ध्यान दिए जाने एवं जागरूक रहने हेतु जोर दिए है। आगे उन्होंने बताये है कि इस कार्यशाला को जिले के समस्त विकासखण्ड पिथोरा, बसना, सराईपाली, बागबाहरा में भी किया जा रहा है। जहाँ पर अंचल के लगभग 2000 छात्रो, शिक्षकों को भी साइबर क्राइम विषय पर जानकारियां दिया जाएगा। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आलोक तिवारी ने अपने उद्बोधन में पुलिस विभाग के इस प्रकार के प्रयासों की तारीफ करते हुऐ बताये कि इस प्रकार की कार्यशाला समय समय पर होना चाहिए। जिससे लोगो मे साइबर क्राइम के क्षेत्र में जागरूक किया जा सके। कार्यशाला के शुभारंभ में श्री विनोद कुमार मिंज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद के द्वारा सम्मानीय अतिथियों को पुष्प गुच्छे भेंट कर सम्मान करते हुए यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के भागीदार में महासमुन्द पुलिस द्वारा पूर्व में किये गए उल्लेखनीय कार्यशालाओं के सम्बंद में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दिए है। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री रूपेश तिवारी बलमित्र के द्वारा किया गया।

























