पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश।
बिलासपुर।इश्क को मुकम्मल मंजिल नहीं मिलती इस शंका को देख यह मामला सामने आया है, की मर्जी के बिना युवती की सगाई की जा रही थी जिसे लेकर युवती नाराज थी और इसी वजह से युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत को गले लगा लिया।, इस जोड़े ने दुनिया को एक साथ अलविदा कह दिया। दोनों की लाश सीपत क्षेत्र के ग्राम सोंठी के जंगल में मन्ना दाई मंदिर के पीछे पेड़ पर लटकी मिली है। लाश मिलने के बाद से की आसपास के इलाकें में सनसनी फ़ैल गयी है।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के सीपत के सोंठी जंगल मन्ना दाई मंदिर के पास मंगलवार को एक पेड़ पर प्रेमी जोड़े की लाश लटकती हुई मिली। जिसकी जानकारी थाने में की गई। पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक युवक का नाम अनिल दास महंत (21) वर्ष और कावेरी मरकाम बताया जा रहा है। दोनों ग्राम सोंठी के रहने वाले है। युवक-युवती रविवार से गायब थे।
बताया जा रहा हैं कि युवक और युवती का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था, जिसकी जानकारी दोनों के घर वालों को थी। कहा ये भी जा रहा हैं कि युवती की सगाई उसके मर्जी के बिना की जा रही थी और इसी वजह से दोनों ने मिलकर एक साथ आत्महत्या की है। फिलाल इस मामले में पुलिस ने मृतक के संबंध में ग्रामीणों और परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।