महासमुंद
महासमुंद एस.पी.के हाथों सम्मानित हुए शिक्षक अरविंद साहू।
महासमुंद।हमारे पुलिस हमारे संग के बैनर तले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को सार्थक करने की दिशा में पुलिस विभाग एवं बाल मित्र महासमुंद द्वारा बाल संरक्षण बालिकाओं एवं महिलाओं की आत्मनिर्भरता एवं पुलिस व आम आदमी के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने को लेकर अभिनव प्रयास किया जा रहा है इसको पूरा करने हेतु आज बालिका दिवस समारोह का आयोजन हुआ जिसमें आई. ई. एम. बी.एच. स्कूल कुटेला के शिक्षक बालमित्र अरविंद साहू को महासमुंद जिले के सक्रिय पुलिस अधीक्षक सम्माननीय संतोष कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया एवं श्री साहू के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।