काकाखबरीलाल रायपुर:-गणतंत्र दिवस की तैयारी छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो गयी है। इस सिलसिले में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में सवेरे 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन और बस्तर तथा सरगुजा जोन और मध्यक्षेत्र के जिलों के चयनित स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा। शासकीय भवनों में 26 जनवरी को रात्रि में रौशनी की सजावट की जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह के राज्य स्तरीय और जिला एवं तहसील स्तरीय कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास और गृह एवं जेल श्री आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव तथा सचिव उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास और गृह एवं जेल श्री आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव तथा सचिव उपस्थित थे।