सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का रंगारंग उद्घाटन
काकाखबरीलाल, सरायपाली ।
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े साजापाली राष्ट्रीय सेवा योजना की पूरी टीम प्राथमिक शाला सलखड में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्घाटन रंगारंग संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नंद किशोर दुबे अध्यक्षता श्री बी पी साव, विशिष्ट अतिथि श्री मिलन सिंह खरे, श्री प्रकाश साहू ,उमेद राम साहू ,नकुल प्रसाद साहू, चेतन कुमार ,प्रहलाद साहू, उदल यादव, भूमि सिदार, मनहरण साहू, रामलाल साहू ,बाबूलाल मिर्धा, मोतीलाल साहू ,लोकनाथ साहू, केके कोसरिया, ईश्वर साहू, चंद्रमणि साहू ,सुकांति साहू ,कुंवर बाई साहू ,शिव प्रसाद दुबे ,धारेश्वर साहू के गरिमामय उपस्थिति में यह शिविर उद्घाटन संपन्न हुआ यह शिविर 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित होगा इस कार्यक्रम के उद्देश्य समाज को सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना है। इसके अलावा स्वच्छता के लिए युवाओं को प्रेरित करना ।स्वच्छ निर्मल गाव प्यारा यही हो संकल्प हमारा के नारा के साथ समाज को जागृत करना है । इसके साथ साथप्रतिदिन अलग-अलग विधाओं पर व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है ।जिस में खेलों का महत्व ,आत्मरक्षा ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, वैज्ञानिक युग में शोध की जानकारी, पशु धन का महत्व, कैरियर गाइडेंस ,नशा उन्मूलन, हमर पुलिस हमर संग ,कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम का आयोजन होना है ।इस कार्यक्रम के संचालक श्री संतोष कुमार टंडन कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा संपन्न हुआ।