झीरमघाटी की नए सिरे से करवाई जाएगी जांच-उमेश पटेल
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों से चर्चा में कहा
काकाखबरीलाल,सरायपाली:-खरसियां के नवनिर्वाचित विधायक उमेश पटेल का नगर आगमन हुआ. उनके आगमन पर यहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया. राजमहल में उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों से भी मुलाकात की. इस दौरान श्री पटेल ने कहा झीरमघाटी के जांच में जिस तरह से लीपापोती की गई है, उसको नए सिरे से जांच करवावाई जाएगी. जिनकी भी इसमें संलिप्तता है उनका चेहरा सामने आना चाहिए. नवनिर्वाचित विधायक ने उनके निर्वाचन क्षेत्र के बारे में बताया कि पूरे प्रदेश में खरसियां विधानसभा सीट पर सबकी नजर थी. चुनाव में सत्तापक्ष के द्वारा धन बल एवं बाहूबल का भरपूर उपयोग किया गया. लेकिन खरसियां की जनता इन सबके झांसे में न आकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को ही चुना. वे रायपुर प्रवास के दौरान यहां कुछ देर के लिए रूके. इस दौरान बसना विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह एवं श्री पटेल ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी.
श्री पटेल ने कहा कि खरसियां विधानसभा में रायपुर कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहे ओ पी चौधरी को भाजपा ने प्रत्याशी के रूप में बड़ा दांव खेला था. विगत 35 वर्षों से क्षेत्र की जनता कांग्रेस प्रत्याशी को ही चुनती आई है. लेकिन इस वर्ष का चुनाव पिछले कई चुनावों से अलग तरह का था. काफी चुनौती के बीच आखिरकार मतदाताओं की मंशा को भाजपा के तमाम दिग्गज भी बदल नहीं सके. छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के कुशासन से उब चुकी थी. जिसका फायदा पार्टी को मिला. उन्होने कहा कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के मुताबिक अपना वादा पूरा करेगी. उन्होने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, डॉ रमन सिंह सहित सारे स्टार प्रचारक पहुंचे हुए थे और जिस तरह से उन्होने मतदाताओं को बहकाने की कोशिश की. उन्होने अपनी जीत का श्रेय पूरे विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को दिया. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमसागर पटेल, रामकिशन अग्रवाल, रामदयाल पटेल, विश्वनाथ नायक, घुरउ नायक, रविशंकर नायक, टिकेश्वर पटेल, जनाब खान, रोमी सलूजा, वाहिद नियारिया, राजेंद्र नायक, राहुल बग्गा, संजय चौधरी, रमीज राजा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.