महासुमंद

तेदुकोना:घर से कीमती जेवरात पार

तेदुकोना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत घर में रखे कीमती जेवरात चोरी का मामला सामने आया है।सुमेर सिंह चक्रधारी ने पुलिस को बताया कि वह  ग्राम टूरीझर थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद का निवासी है खेती किसानी का काम करता है परिवार के सभी सदस्य मिलकर अपने घर के सामने एक नया घर बना रहे हैं प्रतिदिन कि तरह दिनांक 13/01/2025 को रात्रि करीबन 09/00 बजे खाना खाकर सो रहे थे ।  स्वयं व  पत्नि सरस्वती बाडी के दरवाजे के तरफ तथा बुजुर्ग मां –  बाप व बेटा – बहु  लोग पुराने मकान के परछी व कमरे में सो रहे थे । पुराने मकान का एक कमरा भगवान कमरा है जिसमें अपना कीमती सामान वगैरह को अलग अलग संदूक में रखते हैं। दिनांक 13/01/2025 के दरम्यानी रात्रि करीबन 11/45 बजे से दिनांक 14/01/2025 के प्रात: 07/00 बजे के बीच रात्रि में भगवान कमरे के अंदर रखे एक लाल सफेद रंग के संदूक में रखे पुराना इस्तेमाल किया हुआ 02 नग सोने के कुल 12 पत्ती का मंगलसूत्र काला मोती लगा हुआ वजनी करीबन 10 ग्राम कीमती करीबन 15,000/- रूपये, चांदी का एक नग करधन वजनी करीबन 360 ग्राम कीमती करीबन 15,000/-रूपये, एक जोडी चांदी का ऐंठी हाथ का वजनी करीबन 150 ग्राम कीमती करीबन 5,000/-रूपये व नगदी रकम 10,000/- रूपये को संदूक का ताला तोडकर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है तथा संदूक को  घर के पिछले हिस्से में पीपल पेड के नीचे छोड दिया है। आस पास पता किया तथा आस पास के लोगों को घटना की जानकारी देकर खोजबीन किया कुछ पता नहीं चला पुलिस ने  305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!