सरायपाली: पुराने बातों को लेकर पिटाई
सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज मारपीट का मामला सामने आया है। गोपाल पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम लाखनपाली में रहता है कक्षा 07 वीं तक पढ़ा है । खेती किसानी एवं रोजी मजदूरी करता है । दिनांक 13/01/2025 को स्वयं एवं पत्नी काम करने सुबह से खेत गये हुये थे घर पर बेटी कु. नीतू पटेल एवं पिता जी सोना राम पटेल व भाभी यशोदा बाई थे । शाम करीबन 06:00 बजे खेत से वापस घर आये तो बेटी नीतू पटेल बताई कि स्वयं एवं दादा सोना राम एवं बड़ी मां यशोदा बाई घर में थे कि शाम को करीबन 04:00 बजे गांव का मकरध्वज पटेल घर के सामने गली में आकर पुरानी बातों को लेकर नाम लेकर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौज कर रहा था गाली को सुनकर बुरा लगा तब घर से बाहर निकल कर सामने गली में गई और मकरध्वज पटेल को क्यों गाली दे रहा है कहकर मना करने पर नही माना और तू कौन होती है मना करने वाली कहकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं अपने पास रखे डंडा से मारपीट करने से बायें पैर के घुटने के पास चोंट लगी है एवं दोनो गाल में दर्द हो रहा है, बचाओ बचाओ कहकर आवाज देने पर बड़ी मां यशोदा बाई एवं दादा सोना राम आये और बीच बचाव किये हैं एवं घटना को गांव के अन्य लोग भी देखे सुने हैं । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है