महासमुंद के तेंदूकोना थाना क्षेत्र में एक घिनौना घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें एक ग्रामीण युवक ने युवती को धोखे से शादी के झांसे में फंसाकर उसके साथ अत्याचार और अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, इस भयानक घटना के मुख्य आरोपी नयापारा पिथौरा के निवासी गुलाब ध्रुव हैं।
प्रार्थी के भाई की बहन को शादी के झांसे में फंसाने के बाद, गुलाब ध्रुव ने पांच महीने पहले उरीं डोंगरी जाने वाले जंगल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके अलावा, वह हर दस-पंद्रह दिनों में अलग-अलग स्थानों पर अपनी स्कूटी में ले जाकर उसके साथ अश्लील वीडियो बनाता और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता।
प्रार्थी ने इस बर्बरता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 376-2, एन 67, 67बी, 67 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इसके परिणामस्वरूप, प्रार्थी के घर के सामने गुलाब ध्रुव ने गाली-गलौज की और उसे हाथ-मुक्का और डंडे से मारा।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में जुगुल टंडन (62 वर्ष) द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सुमीत गिलहरे, कोमल व ईश्री के खिलाफ भादवि की धारा 294,323,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
इस घटना ने समाज में आघात पहुंचाया है और इस तरह की बेरहमी और अमानवीय क्रूरता को रोकने के लिए कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है। इस तरह के अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि अन्य लोग भी ऐसी हरकतों से डरें और समाज में न्याय की भावना बनी रहे।