सरायपाली

सिप अबेकस के इंटरनेशनल प्रॉडिजी में बच्चों ने किया सरायपाली शहर को गौरवान्वित

 

सिप अकादमी द्वारा 21 वां इंटरनेशनल प्रॉडिजी का आयोजन 10 नवंबर 2024 को कोलकाता में हुआ। सरायपाली सेंटर से लेवल 4 से अर्श अग्रवाल फर्स्ट रनर अप, लेवल 3 से प्रगति दास थर्ड रनर अप, लेवल 6 से संध्या यादव थर्ड रनर अप एवं 12 छात्रों ने परफॉर्मेंस अवार्ड प्राप्त किया। सरायपाली सेंटर के एलसीएल राखी पाणिग्राही के निर्देशन में 21 वीं प्रोडिजी कोलकाता में भाग लेते हुए सरायपाली सेंटर से बच्चों ने रनर अप का खिताब जीतकर अपने माता-पिता एवं अबेकस सेंटर का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में सरायपाली सेंटर से अहद अमन,राजवीर भोई, अंशु साहू, कृष्णा अग्रवाल, वेदिका अग्रवाल, रुद्र चंद्रा,प्राची भोई, कशिश नायक, पलक गिरी, गगन साहू, अनमोल अग्रवाल, अद्वैत अग्रवाल,नव्या कौर आहूजा एवं शिवम देवांगन शामिल हुए।छात्रों ने खिताब अपने नाम कर सरायपाली सेंटर के अबेकस स्किल कोर्स की सफलता को साबित किया । ये ऐसी प्रतियोगिता होती है जिसमें केवल 11मिनट में गणित के 400 प्रश्नों को बच्चे हल करते हैं।सिप अबेकस के इंटरनेशनल प्रॉडिजी जो प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है इस वर्ष सबसे अधिक 6500 से भी ज्यादा अबेकस के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया इतनी संख्या के प्रतियोगिता में रनर अप का खिताब हासिल करते हुए सरायपाली सेंटर की सफलता का प्रमाण दिया।अमेरिका,न्यूजीलैंड, यूएई नेपाल साहित11देशों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें इंटरनेशनल लेवल में सरायपाली शहर का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में 15 छात्रों ने अलग-अलग लेवल के खिताब को अपने नाम करते हुए अपने योग्यता से अपने माता-पिता का सम्मान बढ़ाया।सराइपाली अबेकस के एलसीएल राखी पाणिग्राही ने सभी बच्चों को बधाई दी । सिप अबेकस के स्टेट हेड गुरमीत सिंह चावला ने भी सभी बच्चों एवं पालकों को बधाई दी एवं अगली प्रॉडिजी में विनर बनने हेतु प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी।

हर्ष व्यक्त किए

सरायपाली अधिवक्ता संघ के सचिव आर के दास एवं उनकी पत्नी रश्मि दास ने उनकी पुत्री प्रगति दास को अवॉर्ड मिलने पर हर्ष व्यक्त किए है ओर उनकी पुत्री ने अपने परिवार सहित सरायपाली का नाम रौशन किया है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!